Hindi Divas

मेरे नन्हे और युवा भारतियों

आज हिंदी दिवस है.

१४ सितम्बर १९४९ (14 September 1949) को संविधान सभा (Constituent Assembly)  ने देवनागरी लिपि हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा ( Official language) के रूप में अपनाया था .

और १४ सितम्बर (14 September) की तारीख को ही क्यों चुना गया ?

हिंदी भाषा को आधिकारिक भाषा बनाने के लिया बहुत सरे लोगों ने संसद  में और जनता के बीच हिंदी भाषा का पक्ष रखा. ….प्रमुख थे हज़ारी प्रसाद द्विवेदी , मैथली शरण गुप्त , सेठ गोविन्द दास, बिउहर राजेंद्र सिम्हा , काका कालेलकर.
.
१४ सितम्बर १९४९ (14 September 1949) को बिउहर राजेंद्र सिम्हा का ५० वा (50 वा)  जन्म दिन था और इसी दिन हिंदी को आधिकारिक भाषा का स्थान दे दिया गया

२६ जनवरी १९५० (26 January 1950) को संविधान लागू होने के बाद इस निर्णय को मान्यता दे दी गयी.

 मैं आपसे यह नहीं पूछूंगा .....
आप अपने आप से यह पूछिये

अंग्रेजी भाषा में २६ (26) अक्षर होते हैं,  
हिंदी वर्णमाला में कितने अक्षर होते हैं ?

क्या आपको हिंदी की वर्णमाला याद है ?

क्यों न आज ही से इसे याद करें....


Unlike English, Hindi is a scientific language.

Watch this... 

 

जय हिन्द !

गौरव नेगी

Comments

Popular posts from this blog

Nationalisation of Oil companies in India

पंडित राम प्रसाद बिस्मिल Pandit Ram Prasad Bismil– The Man with a Pen & Pistol

Order of precedence of the Republic of India- Why is the President the first citizen of India ?