मेरे अटल जी - Shri Atal Bihari Vajpayee

25 दिसंबर मेरे प्रिय भारतियों , आपको लेख शायद लम्बा लगे .. लेकिन श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जैसे नायक के प्रति अपने भाव को में कम शब्दों में लिख नहीं पाया….क्षमा प्रार्थी हूँ I आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, भारतीय जनसंघ के नायक, भारतीय जनता पार्टी के नायक और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है I मैं कभी उनसे मिला तो नहीं हूं लेकिन मुझे इस बात का हर्ष और गर्व है कि मैंने जब अपने जीवन में पहली बार प्रजातान्त्रिक मतदान (वोट) किया तो अटल जी मेरे शहर लखनऊ के एक बार फिर सांसद चुने गए I राष्ट्र निर्माण में शायद यह मेरा पहला और सबसे बड़ा योगदान था I इसके लिए मैं हमेशा अटल जी का ऋणी रहूंगा I मेरे लिए सार्वजनिक जीवन के पहले आकर्षण और प्रेरक थे अटल जी I सभ्य और अटल ---- बस यहीं थे अटल जी I अटल जी की कही बातें टीवी (TV) पर सुना करता था…. अटल जी के नेतृत्व में जब भारत ने पोखरण परिक्षण किये ( ऑपरेशन शक्ति ) तब उनके शब्द थे - भारत किसी पर आक्रमण करना नहीं चाहता हम मन में विचार भी नहीं रखते ...